ऑपरेशन के बाद पेट में छोड़ दिया डी जे स्टैंड, मरीज कि हालत बिगड़ी
शिकायत करने पर पीड़ित को अस्पताल से भगाने का आरोप, डीएम ने जांच का दिया आदेश

Chandauli news: मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल एक बार फिर अपने लापरवाही पूर्वक ईलाज के विवाद में घिर गया। चिकित्सक के लापरवाही से मरीज का जान जाने कि स्थिति उत्पन्न हो गयी। किसी तरह बी एच यू में हजारों रूपये खर्च करने के बाद मरीज का जान बच पाया. अब चिकित्सक कि लापरवाही पर पीड़ित ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने भी जांचा का आदेश दे दिया है।


शनिवार को जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग से मिलकर सकलडीहा के रानेपुर गांव निवासी राजेश पासवान ने सूर्या हॉस्पिटल के संचालक के उपर लापरवाही पूर्वक ईलाज करने व पैसे का दोहन करने के साथ साथ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने आरोप लगाया है।
राजेश ने डीएम को 17 बिंदु का एक शिकायती पत्र दिया।

दो वर्ष बाद पुत्री को पुनः पेट दर्द अधिक होने लगा. तो डॉ० गौतम त्रिपाठी को दिखाया तो उन्होंने बताया कि आपरेशन के समय पेट में लगाया गया डीजे स्टेंट (DJ Stent) छूट जाने के कारण परेशानी हो रही है। जो कि मेरे द्वारा भूलवश गलती हो गयी। आपरेशन करके मैं निकाल दूँगा जिसमें कुल खर्च एक लाख लगेगा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गौतम त्रिपाठी हड्डी व उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ है इसके बाद भी किडनी का ऑपरेशन कर दिए।
इसके पूर्व भी 23 मई 2023 में विभा सिंह का भी ईलाज में लापरवाही बरतने से मौत हो गयीं थी। उस समय भी चिकित्सक द्वारा विभा के ईलाज के लिए भर्ती करने के बाद भी लापरवाही बरती गयीं थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने जांच का देश जारी कर दिया है।