सकलडीहा दुर्गा माता मंदिर का पोखरा गांजा व हीरोइन पीने वाले का बना अड्डा
नशेड़ियों को मना करने पर एक युवक को लोहे की राड से पीटा
नाकामी छुपाने के लिए पुलिस कर रही टाल मटोल
Chandauli news : सकलडीहा कोतवाली पुलिस के नाकामी की स्थिति यह है अवैध शराब व गांजा की बिक्री खुलेआम कस्बा व सघन तिराहे पर हो रही है। शाम के समय बकायदे चंद कदम की दूरी पर सरकारी वाहन इस कदर खड़ा हो जाती है जैसे खुलेआम संरक्षण देना है। पुलिस की सिथिलता इस कदर है कि नशेड़ियों का मनोबला सातवें आसमान पर है।

एक तरफ पुलिस अधीक्षक सार्वजनिक स्थान पर शराब व नशा करने वालों पर लगाम लगाने के लिए लगातार चालान कर रहे है तो दूसरी तरफ कुछ स्थानों पर बकायदे संरक्षण जैसी स्थिति है। जिसका परिणाम रहा कि सकलडीहा में कस्बा स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर के पोखरा पर गांजा व हीरोइन पीने वालों का ताँता लगा रहता है।

बुधवार को कस्बा के ही एक ब्यक्ति ने ऐसे लोंगो को इस स्थान पर नशा करने से टोक दिया। जो इन सभी को इतना नागवार लगा कि लोहे कि राड़ से युवक के उपर हमला बोल दिए। इसके कारण युवक का सिर फट गया। परिजनों को जानकरी हुयी तो उसे सकलडीहा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से जिला चिकत्सालय रेफर किया गया।
लेकिन हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। वही घटना कि जानकारी ज़ब परिजन कोतवाली पुलिस को दिया तो यहां तलामेल बनाने कि बात शुरू हो गयीं। थाना परिसर में परछायी कि तरह जमे लोग पैरवी भी शुरू कर दिये।