सीएमओ का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अमेरिका घूम आया बाबू

विधासभा में उठा मुद्दा मचा हड़कम्प
Chandauli news: स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू का अमेरिका दौरा करना विभगीय जनों को पच नही रहा। कारण की वह अमेरिका जालसाजी का सहारा लेकर गया था। जांच में जब गड़बड़ झाला निकला तो बाबू मैनेज में लग गया। लेकिन उसके काले कारनामें की आवाज विधानसभा में गूंज गयी। प्रश्नकाल में उठी जांच की मांग पर जिलाधिकारी चन्दौली से जबाब मांगा गया है। इसके बाद विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।

कुशीनगर के विधायक डॉ असीम कुमार ने विधानसभा प्रश्नकाल में मुद्दा उठाते हुए कहा कि चन्दौली लिपिक प्रमोद कुमार मिश्रा सीएमओ का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अमेरिका घूम आया। इसके साथ ही बिना परमिशन के लिपिक ने असलहा भी रखा हुआ है। जो नियम विरुद्ध है। वर्तमान समय में बाबू जिला चिकित्सालय चकिया में तैनात है। इसपर विधानसभा से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दस मिनट में जबाब मांगा। विधानसभा प्रश्नकाल से जबाब तलब होते ही विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।