जनपद कि क्षमता से अधिक हुए दरोगा व इंस्पेक्टर, गैर जनपद ट्रांसफर कर बनाया गया बैलेंस
दो दर्जन से अधिक दरोगा का ट्रांसफर

Chandauli news: जनपद में दरोगा व इंस्पेक्टर क्षमता से अधिक हो गए। स्थिति यह हो गयी कि थाना चौकी से ज्यादा पुलिस लाईन में स्टार लगाकर लोग घूम रहे है। ऐसे में जनपद का बैलेंस बनाने के लिए दो दर्ज दर्जन पुलिस कर्मियो का ट्रांसफर कर गैर जनपद किया गया है। इन सभी के स्थानतरण आदेश आने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी के रवानगी कि तिथि निश्चित कर दिया।

गैर जनपद स्थानांतरण होने वालों में सकलडीहा कस्बा इंचार्ज देव प्रकाश चौबे के अलावा भ्रस्टाचार के मामले में इलिया से लाईन हाजिर हुए मनेश शंकर द्विवेदी भी है। इसके अलावा पुलिस लाईन में तैनात निरीक्षक सुधीर आर्या का जौनपुर, विवेचना सेल में तैनात धीरेन्द्र सिंह का गाजीपुर, चक्रघट्टा थाने पर तैनात संतोष कुमार गाजीपुर, शिवकुमार यादव को सकलडीहा से जौनपुर, मनीष कुमार को नौगढ़ से गाजीपुर, हेमंत यादव को मुगलसराय से गाजीपुर, अभिनव कुमार को चकिया से गाजीपुर, वृजकिशोर राय बबुरी को जौनपुर, प्रदीप पाठक कंदवा से जौनपुर, चंद्रावती देवी चंदौली को जौनपुर, शशि तिवारी को चंदौली गाजीपुर शैलेन्द्र यादव को चंदौली से गाजीपुर भेजा गया है।