तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर तियरा के समीप पलटी

Chanadauli news : शाहबगंज के तियरा के समीप गौवंश से भरा बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। जिसमें दब कर ड्राइवर की मौत हो गयी। जबकि दूसरा साथी निकल कर भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ज़ब वाहन को बाहर निकलवाया तो आधा दर्जन से अधिक पशु मृत मिले।

गौ तश्करी पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। आये दिन शाहबगंज, इलिया के रास्ते गौ तश्कर गौ वंश को पार करा रहे है। मंगलवार को तड़के सुबह बोलेरो में अशआर दर्जन से अधिक गौ वंश लेकर दो तश्कर तेजी से आ रहे थे। जैसे ही यह सब तियरा मोड़ पर पहुंचे रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गयी। ज़ब तक वाहन पर ड्राइवर का कंट्रोल होता उसके पहके ही यह गड्ढे में जा पलटी। आए पास टहलने वाले मौके पर पहुंचे तब तक एक तश्कर निकल कर भाग गया। ड्राईवर स्टेरिंग मुने फंसा रहा। ग्रामीण उसे बाहर निकालने के साथ पुलिस को सूचना दिए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचकर गौ वंश को बाहर निकलवाये तब तक कई की मौत हो चुकी थी। उधर ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।