तीन दिन से लगातार परेशान कर रहा वार्ड ब्याय, सुरक्षा कर्मियों से शिकायत, सबने किया नजरअंदाज

Chandauli news : जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में भर्ती युवती के साथ लगातार तीन से वार्ड ब्याय छेड़खानी कर रहा है। मजबूर युवती आरोपी कि शिकायत सुरक्षा कर्मियों के साथ सीएमएस से किया लेकिन सभी ने युवती के शिकायत को नजर अंदाज कर दिया। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराये जाने का आश्वासन दिया।

जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में पिछले तीन दिन अपने दादी के साथ भर्ती एक युवती से आरोप लगाया कि वह सो रही रही थी कि जीतेन्द्र नाम के वार्ड ब्याय उसे आकर गलत ढंग से चींटी काटते हुए छेड़खानी किया, इसके बाद उसे बाथरूम कि तरफ चलने का ईशारा किया, महिला नर्स होने के बाद भी वह जानबूझ कर इंजेक्शन लगाने के बहाने उसके कमर को छूता है। इसकी शिकायत करने पर सुरक्षा कर्मियों ने बात को टाल दिया, सीएमएस से शिकायत किया गया तो वह बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल से करंव कि बात कहते हुए बात को टाल दिए।
अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों ने आरोप लगाया कि इस समय अस्पताल में भर्ती वार्ड ब्याय में अधिकांश लोकल है। जो इस तरह का काम करते है। यहीं नहीं मरीजों से बदसलुकी भी करते है। हालांकि मामले को जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने गंभीरता से लिया है। जांच कराकर कार्यवाही का भरोसा दिया।