mumbaiUncategorizedअंतरराष्ट्रीयअध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमखेलगोरखपुरचंदौलीझांसीमनोरंजनमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगार
सीएमओ कार्यालय में लगी आग मची अफरातफरी
Chandauli news: सोमवार को जिला चिकित्सालय स्थित सीएमओ कार्यालय में दोपहर बाद आग लग गयी। आग कि चपेट में कई फाईलें जल गयी। कार्यालय धुँआ से पट गया। कर्मचारी कार्यालय से निकल कर भागने लगे। इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया गया। अग्निशमन कि ग़ाफ़ि पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सोमवार को अचानक विस्फोट कि आवाज हुयी। अधिकारी के चेंबर में तेज विस्फोट के साथ आग लग गई, जिससे पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया आग की सूचना के बाद लोग जान बचाने के लिए तीन मंजिला कार्यालय से नीचे भागने लगे, जिसस कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हलांकि बिस्फोट के समय सीएमओ कार्यालय में उपस्थित नहीं रहे। आशंका जताई जा थी है कि एसी या फ्रिज में बिस्फोट हुआ है।