सदर एसडीएम के कार्यवाही से मचा हड़कंप, एक दिन पूर्व लेखपालों ने दिया था धरना

Chanadauli news: सदर एसडीएम दिव्या ओझा ने लेखपाल संदीप कुमार को आधार दर्जन से अधिक आरोप में निलंबित कर दिया। लेखपाल के उपर कार्यवाही होते ही हड़कंप मच गया।

पिछले दिनों सदर एसडीएम से मिलकर लेखपाल के खिलाफ सोहदवार के ग्रामीणों ने शिकायत किया कि सरकारी जमीन पर पैसा लेकर कब्जा करा रहे है। जिसकी जांच एसडीएम ने कराते हुए लेखपाल संदीप का हल्का क्षेत्र बदल कर मझवार कर दीं।

एक सप्ताह पूर्व हुए बदलाव कि जानकारी होते ही लेखपाल बिना अवकाश लिए गायब हो गये। जिससे दोनों गांव के किसानों को धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जैसे कई तरह के कार्यों में असुविधा होने लगी। जिसकी जानकारी होने के बाद एसडीएम ने रीमाइंडर जारी किया लेकिन इसके बाद लेखपाल अपने नवीन हल्का में जाने कि बजाय वहीं कुंडली मारकर बैठे पड़े है। जिसकी जानकारी के बाद मंगलवार को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी। अब लेखपाल के उपर कार्यवाही कि जानकारी होते ही साथी लेखपालों में हड़कंप मच गया।