अलीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर प्रीतम, अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा का चौकी इंचार्ज है अनंत

Chandauli news : अपराध के क्षेत्र में नाम सामने आने के बाद पहले पुलिस के परछायी से लोग डरते थे। लेकिन वर्तमान परिवेश में अब अपराधी व पुलिस की जुगलबंदी उनके हौशले बढ़ा रहे है।
कुछ ऐसा ही एक फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी इंचार्ज अनंत सिंह किसी कार्यक्रम में पहुंचे। जहाँ उनका माला व गमछा से स्वागत हुआ। गमछा उनके सिर पर साफा की तरह बंधा गया जो किसी कुश्ती आदि जैसे कार्यक्रम को चिन्हित कर रहा। उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर घोड़ादौड़ का भी कार्यक्रम था। पास से गुजर रहीं गंगा में फ्री की डुबकी वाली कहावत चरितार्थ करते ही हुए चौकी इंचार्ज महोदय लगे हाथ घोड़े पर अपना हाथ आजमाने की इच्छा जाहिर कर दिए। साहब की इच्छा हुयी तो वहाँ पहले से परिचित अलीनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर ने इसमें सहयोग कर दिया। दोनों एक एक घोड़े पर सवार हुए और फोटो भी खिंचवा लिए। जिसके कैपश्न पर लिख गया बड़े भाई चौकी इंचार्ज लौंदा के साथ। अब फोटो जमकर वायरल हो रही है।