चारी पम्प कैनाल का मोटर जलने पर भड़के पूर्व विधायक ने ठीक न होने पर चप्पल से बात करने का दिया था धमकी
कंदवा थाने में मुकदमा के बाद डीएम एसपी एक्सईएन को लिया आड़े हाथ

Chandauli news : चारी पम्प कैनाल का मोटर ठीक न होने पर तीन दिन बाद चप्पल से बात करने की धमकी मामले में हुए एफआईआर के बाद पूर्व विधायक ने इस बार डीएम,एसपी, व सिचाई अधिकारी के साथ-साथ विधायक को भी आड़े हाथ लिया। फेसबुक पेज से लाईव होकर पूर्व विधायक ने कहा की सोमवार को वह जिले में आ रहे है। जिसमें दम हो वह गिरफ्तार कर लें। उन्होंने कहा की 78 हजार वोटरों का वह जनप्रतिनिधि है। ऐसे ऐसे मुकदमों से उनके उपर कोई फर्क नहीं पड़ता।
https://www.facebook.com/share/v/1777Fhnjm4
चारी पम्प कैनाल का चार चार मोटर फूंका पडा है। विभागीय अधिकारी मदमस्त है। किसान धान के लिए पानी खोज रहे है लेकिन यहां जला पड़ा हुआ है। वह तो संयोग अच्छा है की बाढ़ के कारण खेतो में कुछ पानी पहुंच गया है। अन्यथा फ़सल सुखने के कगार पर है। किसानों की समस्या से अवगत होते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मौके पर पहुंच गये। जहाँ समस्या के बाबत ज़ब पूछताछ किया तो लापरवाह अधिकारी उसी अंदाज में जबाब दे रहे थे।
इसके बाद पूर्व विधायक ने चप्पल से बात करने की बात डाली। एक्सईएन को यह चप्पल बहुत नागवार लगा। लेकिन रविवार की लाईव में पूर्व विधायक ने सभी आधिकारियों को चैलेंज कर दिए।