भारतमाला निर्माण में अवरोध बने मकान को गिराने पहुंची एनएचआई कि टीम पर पथराव, भाग खडे हुए कर्मचारी, जेसीबी का टूटा शीशा
तीन थाने कि पहुंची फोर्स, आधा दर्जन हुए गिरफ्तार

Chandauli news: भारत माला एक्सप्रेसवे के निर्माण में रेवसा का एक मकान बीच में पड़ रहा है। जिसे हटाने के लिए गुरुवार को तहसील प्रशासन के साथ एनएचआई कि टीम जेसीबी लेकर पहुंची थी। जहाँ ग्रामीणों ने विरोध किया यहां तक कि टीम के उपर पत्थरबाजी किया। विरोध को देखते हुए प्रशासन व टीम को पीछे हटना पड़ा। टीम के पीछे हटने पर बवालियों ने जेसीबी का शीशा तोड़ दिया। माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर बुलाई गयी। जिसमें अलीनगर, बबुरी व मुगलसराय कि पुलिस पहुंच गयी। पुलिस बल ने पथराव करने वालों को घसीटकर थाने ले आयी। एनएच आई के कर्मचारियों कि तहरीर पर अब प्रशासन सत्कार में लग गया है।
इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि एक्सप्रेसवे के निर्माण में जिन लोंगो का मकान पड़ रहा था ऐसे सभी को मुआवजा दे दिया गया है। तीन बार नोटिश भी दी गयी है। गुरुवार को कार्रवाई में पांच लोगों का मकान ध्वस्त करने कि कार्यवाही कि जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोंगो में पथराव आदि किया। जिनके उपर कार्यवाही कि जा रही है।