डेढ़ावल चौकी इंचार्ज सहित चार को पुलिस अधीक्षक ने किया है सस्पेंड

Chandauli news : पुलिस विभाग अनुशासन के लिए जाना जाता है। अनुशासन बना रहे इसके लिए बकायदे दिशा निर्देश उच्चाधिकारियों द्वारा समय समय पर जारी किया जाता है। इसके बाद भी जिले के कुछ ऐसे कर्मचारी है जो पुलिस अधीक्षक के आदेश को ठेंगे पर रखते है। पिछले दिनों देढ़ावल चौकी इंचार्ज सहित चार को भ्रस्टाचार आदि के मामले में निलंबित कर दिए लेकिन 72 बाद भी इन सभी ने अपना आमद पुलिस लाईन में नही कराया।
पिछले दिनों गंजी व हाफ पैंट पहनकर फरियाद सुनने वाले डेढावल चौकी प्रभारी मनोज सिंह व उसी चौकी पर तैनात दरोगा संतोष तिवारी व हेड कांस्टेबल प्रबुद्ध सिंह को पैसा लेकर मारपीट के विवाद में चौकी पर बैठाये लोंगो को छोड़े जाने कि शिकायत पर निलंबित कर दिया गया था। इन तीनों पुलिस कर्मियों के अलावा पुलिस लाईन से दीपावली पर धानापुर ड्यूटी पर रवाना गये दिवान आदित्य सिंह वहां पहुंचने कि बजाय मानसरोवर पहुंच गये जहाँ शराब के नशे में फोटो वायरल हो गया। इन सभी लोंगो को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के बाद भी अब तक पुलिस लाईन में आमद नही कराये।