छठ घाट से घर आकर आम कि लकड़ी मिट्टी के चूल्हे पर नए चावल व गुड़ से बनायीं खीर

Chandauli news : चार दिवसीय छठी ब्रत के दूसरे दिन खरना के लिए पूरे दिन रविवार को व्रती महिलाएं निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को छठ घाट पहुँचकर अपने पूजा स्थानांतरण को सुरक्षित करते हुए वेदी पूजन किया। ब्रती महिलाओं के घाट पहुंचने से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशासन उनके अगवानी में लगा रहा।

सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर खुद भ्रमणशील रहे। सकलडीहा सरोवर से लेकर बलुआ के गंगा घाट होते हुए मानसरोवर व दामोदर दास पोखरा पहुंचकर सुरक्षा ब्यवस्था का हाल जाना। इसके साथ ही एक मात्र महिला एसडीएम दिब्या ओझा भी सदर के साव जी पोखरे पर पहुंचकर ब्रती महिलाओं से उनके हाल जाना। एसडीएम को अपने पास देख ब्रती महिलाओं का उत्साह और भी बढ़ गया।