ब्यवस्था में सुधार के लिए भेजें नए प्रभारी, जाते जाते ही यातायात व्यवस्था चरमरायी
ज़ब तक कंधे पर नहीं थी जिम्मेदारी बंद कमरे से बना रहे थे योजना

Chandauli news : मुगलसराय कि ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अपने पहले दिन के कार्यकाल से गंभीर पुलिस अधीक्षक ने आये दिन जाम कि झाम के किचकिच से नाराज होकर यातायात प्रभारी को हटा दिया। इनके स्थान पर जातिगत समीकरण सेट करने के लिए नया प्रभारी तैनात कर दिए। लेकिन स्थिति यह हुआ कि जाते जाते ब्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयीं। पड़ाव से रामनगर, पड़ाव से भोजपुर या फिर राजघाट जाने वाले मार्ग पर वाहनों का पहिया थम गया। गर्मी से बेहाल लोग गश खाने कि स्थिति में आ गए।

यातायात ब्यवस्था के लिए लगातार मुगलसराय में ऑटो चालकों को एक रो में खड़ा कराने का निर्देश दिया गया था. जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने प्लास्टिक का कोन खरीद कर उसी से सड़क पर मार्किंग करने का निर्देश दिया था। लेकिन एसपी के आदेश को ठेंगे पर रखा गया। रसके साथ हो रेलवे ओवरब्रिज के पास मिट्टी डालकर कुछ अस्थायी वाहनों के खड़ा कराने का निर्देश दिए थे. लेकिन आदेश का पालन नहीं हुआ।
सूत्रों कि माने तो इसी बात कि नाराजगी रही। जिसके बाद दो थाना प्रभारी व यातायात निरीक्षक का ट्रांसफर कर दिया गया। यातायात का कमान सम्भालने के लिए जनसुनवाई प्रभारी को भेजा गया है। सूत्रों कहना है जनसुनवाई में प्रार्थना पत्रों कि जाँच में साहब भरपूर समय देते थे। अब वही बंद कमरे गभीरता चिलचिलाती धुप में दिखा नहीं पा रहे है।