सदर चिकित्साधिकारी को हटाने व चहनियां का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश
जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में सदर व चहनिया का सबसे ख़राब परफार्मेस
Chandauli news : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ले रहे थे। जिसमें सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व चहनिया की सबसे खराब प्रगति देख भड़क गए। नाराज जिलाधिकारी ने सीएमओ को आड़े हाथ लेते हुए कहा की आखिर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कर क्या रहे है। ऐसे लापरवाह लोग सीएचसी व पिएचसी के प्रभारी बने बैठे है।

जिलाधिकारी ने तत्काल सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को हटाने का दिशा निर्देश सीएमओ को दिया। इसके साथ ही चहनिया के प्रभारी का संतोष जनक कार्य होने तक वेतन रोकने के लिए कहा। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को ट्रेक करने व संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देष दिए।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड जारी करने की प्रगति में सुधार लाने के लिए कहा । टी. बी मुक्त प्रदेश कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक जांच कराने और चिन्हित मरीजों का निक्षय मित्रो के माध्यम से समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए कहा। आशा कार्यकत्रियों के भुगतान को समय पर सुनिश्चित करें। जो काम नहीं कर रही उनकी रिपोर्ट दें।
जिले में एंबुलेंस सेवाओं 108 व 102 की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि एंबुलेंस सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे