क्रांइम मीटिंग का दिखा असर, 70 लाख कि (680 पेटी )शराब सैयदराजा में बरामद
पंजाब ब्रांड कि शराब बिहार में खपाने कि तैयारी
शराब ले जाने के लिए पुट्टी पेंट कि बना रखी थी बिल्टी
Chandauli news : बुधवार के दिन पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के क्राइम मीटिंग में नकेल कसने का असर यह रहा कि मीटिंग के 24 घंटे के अंदर ही 70 लाख कि शराब पकड़ गयी। यह शराब पंजाब बरामद कि है जिसे बिहार में खपाने कि योजना चल रही थी। लेकिन बार्डर पर पकड़ जाने से पूरी मेहनत पर पानी फिर गया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में चुनाव होना है। ऐसे में शराब कि खपत बिहार में बढ़ने कि उम्मीद लिए तश्कर पूरी ऊर्जा के साथ शराब ले जा रहे है। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दिया।
बुधवार को मुखबीर कि सूचना पर सर्विलास व स्वाट कि टीम ने नेशनल हाइवे के दुकान पर यह सभी आकर रुके थे। जिसकी तलाश करते हुए क्राइम ब्रांच कि पुलिस पहुंच गयी। ट्रेलर को तिरपाल से ढँक दिया गया था। ज़ब पुलिस ने ट्रेलर का कागजात माँगा तो ड्राइवर ने 50 बोरी पुट्ठी पेंट का चालान दिखाया।
लेकिन पुलिस ने ज़ब वाहन को गहनता से जाँचा तो इसमें शराब भरा मिला। 680 पेटी में (6012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान जुगराज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम मूसे थाना चवाल जिला तरणताल पंजाब के रूप में हुयी।