वर्षो से अटकी फाइल पर बड़े बाबू व अन्य को किया तलब
नोडल व बाबू को एक साथ बैठाकर 4 वर्ष से लंबित फाइल का कराया निस्तारण

Chandauli news : “होनहार बीरवान के होत चिकने पात ” कहा जाता है कि आईएस व आईपीएस के कार्य करने का अंदाज व तेवर अलग होता है। एकाध अपवाद छोड़ दें तो फिर केवल इनके धमक से ही भ्रस्टाचार व घालमेल करने वालों कि हवा ख़राब हो जाती है। आईपीएस अधिकारी के कुछ ऐसे ही अंदाज से इस समय पुलिस लाईन में हड़कंप मचा हुआ है। भ्रस्टाचार कि आकंठ में डूबे लोंगो का नींद हराम हुआ है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय का एक ऐसा पटल जो पुलिस कर्मियों के लिए ही कार्य करता है। लेकिन यह पटल भ्रस्टाचार कि आकंठ में पूरी तरह से डूबा हुआ है। थानों व चौकियों पर तैनात पुलिस कर्मी दूसरे से वसूली करते है लेकिन यह पटल उन लोंगो से वसूली करता है। बिना सुविधा शुल्क के एक पेज भी इधर से उधर नहीं होता।
लेकिन बड़े बाबू के भ्रस्टाचार पर अपर पुलिस अधीक्षक ने तगड़ा प्रहार किया।
पुलिस कर्मियों के मेडिकल कि फ़ाइल 2021 से सुविधा शुल्क के आभाव में बड़े बाबू के तहखाने में धूल फांक रही थी। जिसे जनपद मे अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने गंभीरता से लिया। बड़े बाबू के कार्य प्रणाली पर आईपीएस अधिकारी ने अपना चाबुक चलाया। 2021 से लंबित मेडिकल के फाइलों को अपर पुलिस अधीक्षक ने तलब किया। यहां तक कि अब तक एन फाइलों पर सीओ का आख्या नहीं लगा था। इसके बाद तो अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यलय में बड़े बाबू व सीओ सभी को तलब कर लिए। सूत्रों का कहना है अपर पुलिस कि गंभीरता ने 2021 से 24 तक लंबित फाइलें भी मुख्य धारा में आ गयीं।