खाद्य विभाग कि कर्मचारियों ने कि छापेमारी
दीपावली पर नकली मिठाईयों कि बिक्री रोकने कि तैयारी

Chandauli news : दीपावली के त्यौहार में मिठाईयों कि खपत को देखते हुए खाद्य विभाग ने नमूना संकलन करना शुरू कर दिया है। विभाग के त्यौहार में बढ़ती सक्रियता से मिलावट खोरों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को खोवा मंडी में छापेमारी कि सूचना के बाद मौके पर कई कुंतल खोया छोड़कर ब्यापारी भाग निकले।

मुगलसराय में शनिवार के दिन ड्रग्स व फूड विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी खोया मंडी पहुंचे थे। एक दिन पूर्व में भी यह मिठाई के दुकानों पर जाकर नमूना संग्रहित किये थे। उस समय दुकानदारों ने अपना दुकान बंद कर दिया था। शनिवार को खोवा मंडी में पहुंचने कि जानकारी के बाद ब्यापारी खोवा छोड़कर भाग गये। इसके बाद विभागीय कर्मचारी नमूना लेकर चले गये।
पिछले वर्ष मुगलसराय के सबसे नामचीन मिठाई कि दुकान ऐ न्यायालय में कार्यरत एक बाबू ने अपने घर मिठाई खरीदकर ले गये थे। ज़ब वह मिठाई के डब्बे को खोला तो काजू कि बर्फी में फफूँद लगा था। जिसकी शिकायत करने पर दुकानदार अपनी गलती नहीं माना। ज़ब इसकी जांच हुयी तो उसके दुकान के कई मिठाईयां जांच में फेल हो गयी। दुकान को सीज करने कि नोटिस जारी हुआ लेकिन दीपावली पर लक्ष्मी पैर तोड़ कर बैठी हुयी थी जिसके दम पर कार्यवाही नहीं जो पायी। अब एक बार फिर से विभाग सक्रिय हुआ है। यह सक्रियता आम जनता को कितना शुद्धता दिलाएगा या फिर इसके आड़ में विभाग वाले दीपावली जगा रहे है यह भविष्य के गर्त में है।