
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन योजना का समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि विभाग कागज पर पानी आपूर्ति कर रहा है। कई गांव में जलापूर्ति लागू होने कि जानकारी दिया गया जबकि उन गावों में सप्लाई शुरू ही नही है। इसपर वह काफ़ी नाराज हुए। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि मैनपावर की संख्या बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाई जाए तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराई जाए।

मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं ने कहा कि जूनियर इंजीनियर प्रत्येक कार्यस्थल का भ्रमण कर जियो टैगिंग के साथ फोटो अपलोड करें, ताकि जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जिनकी कमी पायी गयीं या गुणवत्ता ख़राब मिला तो ब्लैकलिस्टेड करते हुए रिकवरी की कार्यवाही की जाएगी। जल जीवन मिशन स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण योजना है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।