जीटी रोड़ स्थित एक होटल कम ढाबे कि घटना
आधी रात में जिलाचिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर हुए लहूलुहान ग्राहक

Chandauli news : “एक त चोरी दूसरे सिनाजोरी” नेशनल हाइवे पर होटल संचालकों कि स्थिति आज कल ऐसी हो गयी है। जहाँ ग्राहकों के साथ संचालक गुंडई से पेश आ रहे है। जहाँ अपने ख़राब सामग्री कि शिकायत सहन नही कर पा रहे है। इनके हिसाब से यह जो दे दिए या खिला दिए वहीं परफेक्ट है। आये दिन यहाँ मारपीट कि घटनाएं हो रही है।
मंगलवार कि रात्रि में कुछ इस तरह कि घटना हुयी। सूत्रों कि माने तो बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़ा(बजहा) निवासी कुछ लोग रात्रि में भोजन करने के लिए जीटी रोड़ स्थित ढाबे पर पहुंचे थे। जहाँ पनीर कि सब्जी गुणवत्ता पूर्ण नही था। इस बात को लेकर वेटर और ग्राहकों के बीच बहस शुरू हो गया। वेटर के बीच बढ़ते विवाद के बद होटल का मैनेजर भी आ गया। जो अपने सामग्री को उसने भी ठीक होने कि बात कहा। बात इस कदर बढ़ गया कि होटल के दूसरी तरफ मालिक का निवास है। हिटलर मालिक भी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद लेबरों के साथ मिलकर चारो ब्यक्तियों को लाठी डंडा व हॉकी से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में सभी को जिला अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया। जहाँ हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने अलोक सिंह व प्रिंस सिंह को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सदर कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि मारपीट कि बात सामने आयी। ज़ब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक यह लोग वाराणसी के लिए रेफर हो गये थे। प्रार्थना पत्र देंगे तो मुकदमा लिखकर कार्यवाही कि जाएगी।