सांसद विधायक,एडीएम, एएसपी ने दिया भरोसा

Chandauli news : धानापुर के रायपुर निवासी मुटुन यादव के हत्या से आक्रोशित लोंगो ने पोस्टमार्टम होने बाद घर पहुंचे शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। यह लोग हत्यारों कि गिरफ्तारी, एसओ को हटाने व सुरक्षा ब्यवस्था देने कि मांग करते हुए डीएम एसपी को मौके पर बुलाने कि मांग पर अड़े गए. परिजनों को समझाने के लिए विधायक सकलडीहा व सांसद वीरेंद्र सिंह लगे रहे लेकिन यह लोग मानने के तैयार नहीं हुए। सांसद ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर प्रतिनिधि मंडल के रुप में एडीएम व एएसपी को मौके पर भेजकर आश्वासन दिलाये तब जाकर लोग आह्वान का अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।

धानापुर में गुरुवार के दिन शाम तीन बजे के आस पास बदमाशों ने रायपुर निवासी मुटुन यादव को गोलियों से छलनी करते हुए मौत कर घाट उतार दिया था। पोस्टमार्टम ने कुल 20 राउंड गोली चलने कि पुष्टि हुयी। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चहनियां सड़क को जाम कर दिया था। एसपी आदित्य लांग्हे पहुंचकर जल्द ही गिरफ्तारी कराने का अस्वासन भी दिए. इसके बाद शव पीएम हॉउस के लिए गयीं।
शुक्रवार को पीएम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया। मृतक के भाई प्रशासन के अस्वासन पर सहमत थे लेकिन बच्चे जिद पर पकड़े रहे। विधायक व सांसद ने जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग से वार्ता कराकर उनके मांग को पूर्ण करने का भरोसा दिया। इसके साथ ही एसडीएम व एडीएम को मौके पर भेजनें का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हो सके। इस दौरान सुरक्षा ब्यबस्था में चकिया, अलीनगर, धीना कंदवा, बलुआ कि फोर्स के साथ साथ सीओ सदर, सीओ सकलडीहा, एसडीएम सकलडीहा उपस्थित रहे।