शराब तश्करी मामले में गैगेस्टर कि हुयी थी कार्यवाही

Chandauli news : बार्डर के थानों पर वांछितों के धर पकड़ का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में लगातार अपराध में संलिप्त लोंगो पर गैगेस्टर कि कार्यवाही के बाद अब ईनाम भी घोषित होने लगा है। इलिया में दो वांछितो पर दो दिन में ईनाम घोषित हुआ है। ईनाम घोषित होते ही दोनों वांछिता अलग अलग दिनों में पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
नवागत थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह वांछित वांछित ब्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही का टारगेट फिक्स कर दिए है। ऐसे में सबसे छोटे क्षेत्रफल के थाने में पोस्टिंग के बाद से आरामा फरमा रहे लोंगो को अब काम करना पड़ रहा है। जिसका असर रहा कि एक सप्ताह में 2 इनामिया अपराधी पुलिस के हत्थे लगा गया। इनामिया वांछित अभियुक्त जमालू आलम पुत्र रशूल मिया निवासी ग्राम हाटा थाना चैनपुर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। जमालू शराब तशकरी के मामले में आरोपी है। पुलिस मंगलवार को मालदह गांव के समीप से गिरफ्तार कि है। गैगेस्टर के बाद भी पुलिस पकड़ से दूर होने पर पुलिसे अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने 15000 का ईनाम घोषित कऱ दिया था।