घटना के बाद ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दे रही थी दबीश
अलीनगर थाने के कारखास को भी लगी गोली

Chandauli news: नाबालिक से दुष्कर्म करने के बाद मौत के घाट उतारने वाले दरिंदे पुलिस के पीतल का शिकार हो गये। दोनों का ईलाज चल रहा है। डॉक्टरों क्व मुताबिक खतरे से बाहर है। इस मुठभेड़ मुने अलीनगर का कारखास जो पिछले दिनों शाहबगंज ट्रांसफरत है वह भी घायल हुआ है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव में 6 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। उसी दिन से पुलिस चार लोंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

जिसमें संज्ञान में आया कि पकड़े गये आरोपियों में से रंजित और लखराज ने ही घटना को अंजाम दिया है।
घटना का खुलासा होने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबीर कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी तभी रेवसा के समीप दोनों दरिंदों ने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाया। जो कि आरोपियों के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गए। इसमें अलीनगर के कारखास रोशन यादव को भी गोली लगने कि सूचना है। तीनों घायलों को नियमताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।