अलीनगर, इलिया, सकलडीहा व बबुरी में चोरों का तांडव, एक भी मामले का पुलिस नहीं कर पायी खुलासा

Chandauli news : सदर कोतवाली का चार्ज नवागत इंस्पेक्टर संभाल लिए। इसकी जानकारी के बाद अलग अलग संगठन के लोग मिलकर उन्हें बधाई दिया। इसके साथ ही चोरों ने भी दो घरो में सेंधमारी करते हुए नवागत इंस्पेक्टर को सलामी दिया जबकि इलिया, सकलडीहा के बाद अब चोरों ने बबुरी व कंदवा में भी अपना साम्राज्य फैला दिया। आये दिन घरों में चोरी की घटनाएं हो रही घटना को लेकर थाना प्रभारी बड़ी बड़ी डिंग हाँक रहे है। लेकिन घटना का खुलासा करने में पूरी तरह से फिसड्डी हो गए है।

इलिया में चोर मंदिरों को अपना निशाना बना रहे है. आए दिन मंदिर से घंटा व मुकुट चोरी हो रही है। भुक्त भोगियों का कहना है की ज़ब थाने पर तहरीर लेकर जाने पर मुकदमा लिखने की बजाय साहब एक दो दिन में ही चोरों को पकडकर होश ठिकाने लगाने की बात कहा कर टाल दे रहे है। लेकिन एक सप्ताह से लगातार अलग अलग मंदिर पर चोरी हो रही है। लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो सका। शुक्रवार को हनुमान ज़ी के मंदिर का ताला तोड़कर चोर मूकूट, घंटा व दानपात्र तोड़कर ले गए।

सकलडीहा में चोरों ने बी आरसी का ताला तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।
अलीनगर में गुरुवार को चोरों ने एक घर को निशाना बनाया।
कंदवा में एसडीएम व खान अधिकारी जेसीबी सीज कराये थे। जिसे चोरों ने पेट्रोल पम्प पर लगे सीसी टीवी के बाद भी चुरा ले गए।
बबुरी में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर ताला तोड़ लाखों के जेवरात व महंगे कपड़े ले गए। भुक्त भोगी थाने पर शिकायत दिया। पुलिस ममेल का छानबीन कर रही है।
सदर कोतवाली अंतर्गत माधोपुर गांव में प्रभु नारायण उपाध्याय के मकान को निशाना बनाया। घर में सो रहे परिजनों के बाद भी चोर पिछले दरवाजे को राड से तोड़कर अंदर घुस गए। दूसरे कमरे में सो रहे प्रभु नारायण को बाहर से बंद कर दिए सब. बच्चों के कमरे में घुसकर चोरों ने अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर एक लाख नगदी और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चुरा ले गए। इसके साथ ही नरसिंहपुर में हरिमोहन श्रीवास्तव और कन्हैया लाल श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया। हलांकि जागरण होने के बाद यह सब सफल नहीं हो पाए।