पड़ाव से चकिया तिराहे तक बन रहे 6 लेन को बीच में बनाया जा रहा 4 लेन

Chandauli news : पड़ाव से चकिया तिराहा तक बन रहे 06 लेन सड़क में उपजे रार को जानने के लिए जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग बुधवार को पीडब्लूड़ी के कार्यालय पहुंच गए। जहाँ उन्होंने सड़क निर्माण कि धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य कि प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिया।
जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग बुधवार को जनपद के विभिन्न हिस्से में बन रहे सड़क पड़ाव से रामनगर, पड़ाव से चकिया, चन्दौली से सैदपुर बन रहे जीटी रोड़ के गुणवत्ता को प्ररखा। इसके साथ ही अधिशाषी अभियंता से कहा कि कार्य को समय पर पूर्ण कराने पर जोर दें। जीटी रोड़ के निर्माण में 06 लेन व 04 लेन के विवाद कि बारीकी को भी समझा। जिसमें बताया विभाग द्वारा बताया गया कि शासनादेश के तहत गुरुद्वारा से जीटीआर ब्रिज तक 04 लवण सड़क ही पास हुआ है।