गंजी पहनकर जनसुनवाई करने के मामले में नप गये चौकी इंचार्ज
मोबाईल विवाद में आरोपी को पैसा लेकर छोड़ने के मामले में चौकी का दूसरा दरोगा व दिवान पर भी कार्यवाही

Chandauli news : पुलिस अधीक्षक के छुट्टी पर जाने के बाद ही जिले में उत्पात मचाने वाले चार पुलिस कर्मियों को छुट्टी से वापस आते ही पुलिस अधीक्षक ने निपटा दिया। इसमें चौकी इंचार्ज डेढावल, एसआई व दो दिवान शामिल है।
पिछले दिनों वर्दीसांडा में मोबाईल को लेकर विवाद होने पर डायल 112 के द्वारा चौकी पर लाये गये दो युवकों को छोड़ने के लिए दरोगा संतोष तिवारी व दिवान प्रबुद्ध ने पैसा लिया था। पैसा न होने के दौरान इन लोंगो ने बीयर कि दुकान के स्कैनर पर पैसा मंगावाया था. जिसकी शिकायत उच्चधिकारीयों से हुयी थी। सीओ सकलडीहा को मामले कि जांच अपर पुलिस अधीक्षक ने दिया था. जिसकी रिपोर्ट आने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने छुट्टी से पुलिस अधीक्षक के वापस आने पर दिया।
वहीं चौकी इंचार्ज मनोज सिंह का गंजी नेकर पर ही जनसुनवाई करने का फोटो वायरल हो गया था। जिसे पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए डेढावल चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज मनोज सिंह, संतोष तिवारी व प्रबुद्ध को निलंबित कर दिये। इसके अलावा शराब के नशे में धुत एक सिपाही का फोटो वायरल हुआ था उसे भी निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी गयी है।