बर्तन व आभूषण कि संयुक्त दुकान में हुयी चोरी, नही पहुंचे मौके पर चौकी प्रभारी

Chandauli news: अलीनगर थाना के ताराजीवनपुर चौकी के समीप सोमवार कि रात्रि चोर दुकान के शटर का ताला तोड़ आभूषण व बर्तन के संयुक्त दुकान से लाखों का माल साफ कर दिया। भुक्तभोगी को ज़ब जानकारी हुयी तो उसने पुलिस को सूचना दिया।
केशवपुर कुछमन गांव निवासी जितेंद्र सेठ की ताराजीवनपुर बाजार में श्रृंजल आभूषण भंडार एवं बर्तन घर के नाम से दुकान है। दुकानदार ने बताया बीती शाम को दुकान बंद घर चला गया था। मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर की कुंडी टूटा पड़ा था। अंदर जाकर ज़ब देखा तो तिजोरी का सामान भी बिखरा पड़ा था।