डेढावल चौकी पर भ्रस्टाचार का मामला आया सामने
मामला संज्ञान में आते ही सीओ से अपर पुलिस अधीक्षक ने कराया जांच

Chandauli news : चंद दिनों पूर्व अभी अग्नि श्मन (फायर विभाग ) के मुंशी को घूस लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद भी सकलडीहा पुलिस का एक कारनामा सामने आया। जहाँ मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दो युवकों को चौकी पर लाकर बैठा दिया। जिसे छोड़ने के लिए पुलिस पैसे का डिमांड की। पॉकेट में पैसा कम था तो बीयर की दुकान के स्कैनर पर पैसा डलवाया। वह भी तब ज़ब इस मामले में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पैरवी किया। पुलिस के पैसा लेकर छोड़े जाने की बात उच्चधिकारीयों तक पहुंच गयी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक का प्रभार देख रहे अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच बैठा दिया। सीओ सकलडीहा को जांच सौपी गयी। पीड़ित ने लिखित बयान साक्ष्य के साथ दिया। अब मामले में कार्यवाही क्या होती है यह पुलिस अधीक्षक के आगमन के बाद ही तय होगा।

डेढावल चौकी के वर्दीसांडा में मोबाईल को लेकर कहा सुनी हो गयी थी। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस पहुंच गयी थी। इसमें दो युवकों को चौकी पर ले आयी थी। चौकी पर पहुंचते ही दोनों पक्ष का विवाद अपने आप समाप्त हो गया। लेकिन चौकी पर आने का पुलिस ने चार्ज किया वह भी 24 हजार। पुलिस का चार्ज सुनकर इन सभी के होश उड़ गये। फिर पैरवी शुरू हो गयी प्रमुख, विधायक मंडल अध्यक्ष सभी एक एक कर अपनी ताकत लगाए लेकिन पुलिस ने अपना निर्णय सुना दिया तो फिर पीछे हटने का नाम नही ली। पैरवी का पुलिस पर असर नही पड़ते देख इन सभी का भी हालत पतली हो गयी। एक ने अपनी जेब खंगाला तो कुल 7500₹ ही निकला। जिसे लेने के बाद बीयर की दुकान पर जाकर वहां के स्कैनर में पैसा भेजवाया। अब मामला हाईलाईट हो गया। पीड़ित ने अपना बयान भी साक्ष्य के साथ दे दिया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर ने बताया कि मामले कि जांच सीओ सकलडीहा से कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी।