भीषण गर्मी के बावजूद निःशुल्क परीक्षण के लिए लगी रही लाईन

Chandauli news : आदि आश्रम कि शाखा हरिहरपुर में रविवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आश्रम के द्वारा कराया गया था। जिसमें आस पास के कुल 361 मरीजों का परीक्षण हुआ। जरूत मंद मरीजों को दवा ब जिन्हे चश्मा कि आवश्यकता थी उन्हें चश्मा का वितरण किया गया।

अवधूत भगवान राम बाबा कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारम्भ सर्वेवरी समूह के प्रचार मंत्री व उपाध्यक्ष ने गुरुपद सम्भव राम जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। सुबह 8 से दोपहर 2:00 बजे तक शिविर में मरीजों आये आँख के रोगियों को कुशल चिकित्सकों ने परीक्षण किया। नेत्र परीक्षण में 261 मरीजों को चश्में कि आवश्यकता थी।

जिसका वितरण किया गया तथा सभी मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया । इस अवसर पर डॉ बी. एन. राय, डॉ संजय तिवारी, डॉ. राजेश राय, डॉ. शशि, अरुण श्रीवास्तव, राजेश यादव डॉ.अखिलेन्द्र प्रताप, श्रवण सोनी, शिवाजी सिंह, सुनील, सोनू कुमार, रविन्द्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, पोप सिंह, अमित सिंह उपस्थित होकर ब्यवस्था संभालते हुए कार्यक्रम में सहयोग कर रहे थे।