चहनियां के हांडा में बनेगी बहुईमारत विद्यालय
सीएम अभ्युदय व निपुण शिक्षा कि गुणवत्ता वाले प्रध्यापक हुए सम्मानित
निपुण शिक्षा का महिला अध्यापक दे रही थी प्रस्तुति, मंत्री बढ़ गए गए आगे

Chandauli news : प्राथमिक शिक्षा कि गुणवत्ता निजी विद्यालयों के अपेक्षा गुणवत्ता पूर्ण हो सके वसके लिए सरकार कटिबद्ध है। विद्यालय कि मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ एक अच्छा वातावरण व सुरक्षा को देखते हुए कायाकल्प के तहत विद्यालय को सुदृढ़ कराया गया। इसके बाद अब निपुण शिक्षा के तहत पठन पाठन को सुदृढ़ किया जा रहा। उक्त बातें सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित बेसिक शिक्षा के कार्यक्रम को वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि हर बच्चा शिक्षित हो इसके लिए निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ साथ उन्हें किताब, यूनिफार्म व मिड डे मिल के तहत भोजन भी दे रही है। अब इसे और मजबूत करने कि पहल चल रही है। इसके लिए निजी विद्यालयों से भी विद्यालय को जोड़ा जा रहा है। अब कक्षा 01 से 12 तक के लिए हर जिले में एक सीएम मॉडल विद्यालय बनाया जाएगा। जिले में चहनियां विकास खंड के हांडा में यह मॉडल विद्यालय बनाया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए प्रभारी मत्री संजीव गोंड कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों ने निपुण शिक्षा कैसे बेतहर हो रही है। इसके लिए विभिन्न मॉडल तैयार कर कलेक्ट्रेट में स्टाल लगाएं थे। कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ़ ऑनर कि सलामी दी गयी। इसके बाद वेसिक विभाग के स्टाल पर तकनिकी शिक्षा आदि से ज़ब रूबरू हुए। महिला अध्यापक द्वारा ज़ब बताया जाने लगा तो जैसे मंत्री के पल्ले ही नहीं पड़ा उस तरह का व्यवहार करते हुए बिना प्रोजेक्ट के विषय में जाने तेजी से आगे बढ़ गए। उधर महिला प्राध्यापक समझाने में ब्यस्त रही तब तक मंत्री जी दूसरे स्टाल पर पहुंच गए।

भीषण गर्मी के बाद भी मसूरी के तापमान का अहसास करा रही बंद मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ बैठक लिया। पहले व दूसरे मीटिंग से ही मंत्री के कार्य व अंदाज से परिचित अधिकारी उनके मन के हिसाब से तैयारी कर उपस्थित हुए थे। जिसके बाद पारा कमरे के तापमान कि तरह ठंड हो गया। इस दौरान राज्य सभा सांसद साधना सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल,जिलाध्यक्ष काशीनाथ, जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, सीडीओ आर जगत साईं के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।