सीएमओ के जांच रिपोर्ट में डॉक्टर कि लापरवाही आयी सामने, एसपी ने कराया मुकदमा
बबुरी के विंदपुरवा प्रसव पीड़िता का ईलाज के दौरान हुआ था मौत
Chandauli news : 07 फ़रवरी को पांडेपुर स्थित निजी हॉस्पिटल मेधा बाबा मे बिन्दपुरवा के रामाश्रय बियार पुत्री निशा बियार कि प्रसव के दौरान मौत हो गयी थी। इसके बाद चिकित्सक हॉस्पिटल छोड़ भाग गए थे। परिवार के लोग लापरवाही पर हंगामा शुरू कर दिए। इसकी जानकारी होते ही बबुरी एसएचओ मुकेश तिवारी पहुंचकर मामले को संभालते हुये अस्पताल मे तोड़ फोड़ होने कि घटना से बचा लिए।

पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इसकी शिकायत किये। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का जांच सीएमओ से कराने के लिए भेजे थे।

एक सप्ताह बाद फीड बैक के लिए बुलाया गया था। जिसपर पुनः पीड़ित पुलिस अधीक्षक के यहां उपस्थित हुए थे। इसके बाद ज़ब जाँचा आख्या कि जानकारी ली गई तो पता चला कि स्वास्थ्य विभाग के जाँच में निशा का ईलाज मेधा बाबा हास्पिटल की संचालिका रीमा बिन्द द्वारा किया गया था । सीएमओ के पत्रांकः मु०वि०अ०/जाँच आख्या/2024-25/4443 के माध्यम से जो आख्या उपलब्ध हुआ इसमें संचालिका, चिकित्सक एवं ए०एन०एम० द्वारा प्रसव के दौरान व प्रसव के उपरान्त लापरवाही किये जाने कि बात पुष्ट हुयी। जिसके बाद उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दिया।