सोने के क़ीमत कि वृद्धि आम लौगो बिगाड़ दिया बजट
खरीददारों कि भीड़ से मिनी महानगर में थम गये पहिये
एसपी ने अलीनगर व मुगलसराय में किया लेदल गश्त

Chandauli news : धनतेरस के दिन शनिवार होने के कारण लोंगो के मन में खरीद को लेकर असमंजस कि स्थिति रही। इसके बाद भी देर रात्रि तक खरीदारी करने वालों कि भीड़ बाजारों में जमी रही। लोंगो ने बर्तन के दुकानों पर पीतल, फूल व ताम्बे के बर्तन खरीदे। सोने का भाव सातवें आसमान पर होने के बाद भी आभूषण के दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही। बाजार में धनतेरस कि खरीददारी करने वालों के भीड़ के कारण मिनी महानगर में वाहनों का पहिया थम गया था। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने अलीनगर व मुगलसराय में पैदल गस्त किया।

शनिवार के दिन धनतेरस होने पर दिन में ख़रीददारी से लोग बच रहे थे। बर्तन आदि कि दुकानों पर भीड़ अपेक्षा से कम दिखी। जबकि परचून कि दुकानों पर यह भीड़ बेतहाशा थी। झाड़ू हल्दी व साबूत धनिया खरीदने का अलग उत्साह था। कई दुकानदार झाड़ू कि अस्थायी दुकाने भी खोल रखी थी। बर्तन आदि कि दुकाने खोल रखें थे।
सोने कि क़ीमत के सातवें आसमान पर था. इसके बाद भी आभूषण कि दुकान पर लोग घने खरीदने में लगे रहे। खरीददारों के भीड़ कि वजह से मिनी महानगर जाम से कराहने लगा। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सीओ सदर व अलीनगर, मुगलसराय के पुलिस बल साथ लेकर पैदल नगर भ्रमण किये।