पहली बार विकास का बैठक सुरक्षा के साये में हुआ

Chandauli news : बुधवार को दिशा कि बैठक “मिले सुर मेरा तुम्हारा ” कि तर्ज पर हुआ। जिला प्रशासन को एस बात का अंदाजा नहीं रहा कि एक दूसरे को पानी पीकर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाली पार्टियां अचानक से दोस्ती के जुगलबंदी में बंध जायेंगे। पिछले बैठक के हंगामा को देखते हुए बैठक पर खाकी का पहरा लगा दिया गया। जनपद के अधिकारी इस बैठक को कराकर इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया।

बुधवार को दिशा कि बैठक पदेन अध्यक्ष सांसद के अध्यक्षता में एक बार फिर से आयोजित कि गयी थी। इसके पूर्व के बैठक में एक दुसरे पर इस कदर सत्ता व विपक्ष आरोप प्रयारोप लगाते हुए टूट पड़े थे। हंगामा खड़ा हो गया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया प्रदेश स्तर पर किरकिरी हुआ था। एक बार फिर से बैठक रखा गया जिसमें बात चीत के दौर में कुछ उतार चढाव कि स्थिति बनने कि संभावना के एहतियातन प्रशासन बैठक कक्ष में केवल नामित लोंगो को ही प्रवेश कराया। यहां तक कि मिडिया कर्मियों का भी प्रवेश बर्जित कर दिया गया था। कलेक्ट्रेट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।

हलांकि प्रशासन कि तैयारी के विपरीत मामला हुआ। यहां पक्ष व विपक्ष कि स्थिति यह रही कि 101 बिंदु वाली बैठक में मिले सुर मेरा तुम्हारा वाली राग अलापते हुए एक एक मुद्दे पर सहमति बन गयी।

बैठक में शक्ति प्रदर्शन : दिशा कि बैठक में पिछले बार हंगामा हो गया था। स्थिति यह हो गयी मारपीट जैसी स्थिति आ गयी थी। जिसके बाद इस बैठक में जनप्रतिनिधि अपने अपने बल का प्रदर्शन दिखाया। इसी क्रम में रावर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार अपने साथ 10 से 12 बॉडी बिल्डर बाउंसर लेकर आये थे। सांसद के सुरक्षा को देख हर कोई अचंभित था।