सिपाही के खिलाफ थाना कि सूचना लीक करने का दिया रिपोर्ट

Chandauli news : अलीनगर में खुलेआम तेल कटिंग व भांग कि दुकान से गांजा रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद भी कार्यवाही कि आग में झूलसने से साफ साफ बचने वाले इंस्पेक्टर ने अपने कारनामें कि किरकिरी का ठिकार सिपाहियों के सिर पर फोडीएनए शुरू कर दिए है। तेल कटिंग के ममेल में कारखास को ही बलि का बकरा बनाकर अपने आप को साफ बचा ले गये। एसपी ने कारखास को चकरघट्टा भेज दिया। वही आये दिन थाने के करनामे उजागर होने पर एक बार फिर से इसमें एक सिपाही को बकरा बनाया गया। इंस्पेक्टर कि रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिए।

पिछले दिनों एसडीएम ने एक भांग कि दुकान से 1 कुंतल के आस पास गांजा पकडकर अलीनगर पुलिस के काले कारनामें का पोल खोल दिया। जबकि उसके पूर्व एसपी के निशानदेही पर सीओ ने सैकड़ो लीटर तेल कटिंग का डीजल व उकरण थाने से चंद कदम कि दूरी पर पकड़ा था। दोनों मामले में इंस्पेक्टर कि किरकिरी प्रदेश स्तर पर हुई। इस मामले में अपनी संलिप्तता को इंस्पेक्टर ने इस कदर स्वच्छ जल से साफ किया कि उतना स्वच्छ तो आजकल बिसलरी का जल भी नही होगा। बात बनाने के मामले में सरस्वती का वरदहस्त पुत्र ने अपने ईमानदारी को सिद्ध करने में हर समय दुःख सुख का भागीदार रहे कारखास को सूली पर चढ़ाने से बाज नही आये।
इसके साथ ही आये दिन थाने के काले कारनामें उजागर होते रहे है। ऐसे में ज़ब भृगुटी तननी शुरू हुई तो इंस्पेक्टर ने एक सिपाही को फिर से बकरा बनाया। उसके खिलाफ थाने कि सूचना को लीक करने का आरोप लगाकर साहब को रिपोर्ट दे दिया। अब विभाग में भेदी न हो इसके लिए साहब ने भी तत्काल निलंबन कि कार्यवाही कर दिए।
हलांकि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उक्त कांस्टेबल क्व खिलाफ अन्य आरोप लगे थे। जिसकी जांच कराई गयी। इसके बाद कार्यवाही कि गयी है।