एसडीएम व एनएच के अधिकारी भारी फोर्स के साथ किसानों को मनाने में जुटे रहे

Chandauli news: रांची भारत माला एक्सप्रेसवे के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया। वर्षो से अधिकारियों व किसानो के बीच असमंजस के मजधार में हिलोरे खा रही भारतमाला के निर्माण कि फाइल को अंततः सोमवार के दिन मजधार से किनारे लगा दिया गया। चार गांव के किसान सहमत हो गए। जिसके बाद हाइवे निर्माण में लगी कम्पनियां अपने अलिशान मशीन को तत्काल काम पर लगा दी। सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया।

बता दें रांची तक बनने वाली भारत माला एक्सप्रेसवे में सदर व डीडीयू नगर तहसील के आधार दर्जन से अधिक गांव के किसानो कि भूमि अधिग्रहित हो रही है। जिसके लिए उन्हें मुआवजा आदि दे दिया गया। लेकिन सड़क निर्माण में अनियमितता को देखते हुए किसान अपने जमीन पर सड़क निर्माण का कार्य रोक दिए। जो लगभग 1वर्ष से उपर का समय ब्यतीत हो गया। अधिकारी व किसान के बीच मजबूत वार्तालाप नही हो सका। किसान मुआवजा के साथ साथ डूब क्षेत्र बाढ़ कि संभावना को लेकर परेशान थे।
किसानों कि समस्या पर संतुष्ट वार्तालाप सदर तहसील से शुरू हुआ। जहाँ एसडीएम दिव्या ओझा, अविनाश कुमार ने किसानो के मांग पर एक रिपोर्ट दिया जिसके संस्तुति के लिए शासन को भेजा गया। सदर एसडीएम में किसानो के बीच वार्ता के बाद खुरुहूजा, गोरारी आदि के किसान संतुस्ट हो गए।

सोमवार को डीडीयू नगर के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने भी एनएचआई के अधिकारी व किसानों के साथ बैठक कर समस्या का हल निकलवाया। जिसके बाद देवई, लौंदा, हिरमानपुर व सेवई के किसान भी संतुस्ट हो गए। किसानों ने सड़क निर्माण कि सहमति दे दिया। इसके बाद युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हो गया।