
10 मोटरसाइकिल बरामद पांच चोर गिरफ्तार
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन लोंगो को होली का बोनस उनकी चोरी गयी मोटरसाइकिल पकड़कर दिया। होली के एक दिन पूर्व वहन की चेकिंग कर पुलिस कर रही थी। ऐसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा। हड़बड़ाहट में उसकी गाड़ी बबुरी रोड स्थित नाले में फंस गयी। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद उक्त युवक को पकड़कर थाने लायी। जब पूछताछ किया तो वह मोटरसाइकिल चोरी का निकला। जिसके बाद पुलिस ऑपरेशन शुरू किया। फिर तो एक के बाद एक चोर मोटरसाइकिल के साथ मिलते गए।

इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर सुजीत कुमार राजभर उर्फ दारा सिंह पुत्र श्यामजी नि0 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी बताया मोटर साइकिल चोरी कर विक्री के लिये रमेश गुप्ता व बृजेश कुमार को देते है। यह दोनो लोग मोटर साइकिल को परिश्रम यादव व मुकेश यादव जो दोनो मित्री है उनको देते है यह लोग वाहनों के अलग अलग पार्ट्स निकालकर पुराने वाहनो में लगा कर विक्री करते है । और चोरी की मोटर साइकिलो का चेचिस नं0 व फ्रेम दिलीप गुप्ता कबाडी को दे देते है। वह वाहनों के चेचिस नं0 की कटिंग कर कबाड में बिक्री कर देता है। प्रति वाहन मुझे 3500 रुपये मिलते है। जिसमें 1500 मेरे व 2000 बृजेश और रमेश गुप्ता को मिलता है। शेष लाभ मुकेश व परिश्रम व दिलीप गुप्ता को मिलता है। अभियुक्त के निशादेही पर जनपद वाराणसी से अलग अलग स्थानों से 09 वाहन बरामद कर 04 अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 0074/23 धारा 41/411/413/414/419/420 भादवि थाना चन्दौली पर पंजीकृत किया गया।
इनके पास से बरामद हुई चोरी की गाड़ी
सुजीत कुमार राजभर उर्फ दारा सिंह पुत्र श्यामजी नि0 नई बस्ती पाण्डेयपुर थान कैण्ट वाराणसी, मुकेश यादव पुत्र नत्थू यादव नि0 चांदपुर मुस्तफाबाद,परिश्रम यादव उर्फ परशु यादव पुत्र नत्थू यादव नि0 चांदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, बृजेश कुमार पुत्र निहोरी लाल नि0 सलारपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसीदिलीप गुप्ता पुत्र गुलाब गुप्ता नि0 चाँदपुर मुस्तफाबाद थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।