सीओ सकलडीहा व चकिया सर्किल की हालत नाजुक

Chandauli news : जनपद के क़ानून ब्यवस्था को सुधारने के लिए शासन ने डबल इंजन कि सरकार की तरह जिले में भी डबल आईपीएस तैनात किया है। जिसके पीछे सरकार की मंशा है कि आम जनता जो पीड़ित है शिकायत लेकर थाने पर आ रहा है उसके शिकायत का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हो सके। लेकिन सरकार कि मंशा पर फिलहाल पूरी तरह से पानी फिरता दिख रहा है।
थानों का चार्ज न मिलने के बाद अपनी काबलियत सिद्ध करने में अधिकांश थाना प्रभारी फिसड्डी है। फरियादियों को संतुष्ट करने में सबसे ख़राब स्थिति सैयादाराजा थाने कि है। इस थाने के 59% फरियादि असंतुस्ट है। यहीं हाल इलिया व धानापुर का है। नौगढ़ में फरियाद कम होने के बाद भी यहां कार्यवाही संतोष जनक नहीं है। सीओ सर्किल कि स्थिति में सकलडीहा व चकिया सर्किल सबसे फिसड्डी है। डीडीयू नगर व सदर सर्किल कि स्थिति कुछ संतोष जनक है।
आईजीआरएस के आंतोषजनक स्थिति पर थाना प्रभारियों का अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने नकेल कसते हुए दो टूक कहा कि केवल थाना प्रभारी बनने कि शौक पालने वाले अपने आप लाइन में आमद करा लें। दूसरे लोग जो इच्छुक व काम कर सकते है उन्हें लगाया जाय। थाना प्रभारियों के कार्य से असंतुस्ट अपर पुलिस अधीक्षक ने संबन्धित थानों से चार चार असंतुस्ट शिकायत कर्ता को फीड बैक के लोए बुलाया जायेगा। जो भी जांच अधिकारी होगा उसकी जिम्मेदारी तय किया जायेगा।