पूर्व से सूचना के बाद भी बीडीओ गायब, बिफरी एसडीएम

Chandauli news : जिले के सरकारी अधिकारियों का हाल यह है कि घर बैठे तनख्वाह ले रहे है। समीक्षा एआई से कर रहे है। इस बात का खुलासा सोमवार को उस समय हुआ ज़ब सदर एसडीएम बरहनी ब्लॉक पर पहुंची तब यहां केवल बाबू व एडीओ पंचायत मिले जबकि पूर्व सूचना के बाद भी बीडीओ गायब मिले। इलेक्शन कि समीक्षा बैठक व मोंथा चक्रवात के कारण किसानों के फ़सल कि छति का आकलन करने सोमवार को सदर एसडीएम दिव्या ओझा बरहनी विकास खंड पहुंची थी। जहाँ खेतों में पहुंचकर प्रभावित फ़सल को देखते हुए इसकी रिपोर्ट आपदा पोर्टल पर दर्ज करने के लिए लेखपाल व कानूनगो से कहीं।

वहाँ से आने के बाद बरहनी विकास खंड कार्यालय पहुंच गयीं। जहाँ कि स्थिति देख हतप्रभ थी। ब्लाक परिसर गंदगी से पटा हुआ था। बीडीओ दफ्तर कि स्थिति ऐसी रही जैसे कभी वहां कोई बैठा ही नही। अधिकारियों के न बैठने का प्रमाण तब मिल गया ज़ब एसडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया तब केवल मौके पर बाबू व दो एडीओ उपस्थित मिले। जबकि एडीओ पंचायत का हस्ताक्षर बना था लेकिन मौके से गायब थे। यहीं हाल बीडीओ का भी रहा जो कार्यालय से गायब रहे। सबसे हास्यादपद बात तो यह रहा कि एसडीएम के समीक्षा बैठक कि जानकारी पूर्व से ही निर्धारित थी। इसके बाद भी अधिकारी मटर गस्ती में ब्यस्त रहे। जिसकी रिपोर्ट सीडीओ के भेज दिया गया।