घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, लोथड़ा हुए शरीर को बटोर भेजा पोस्टमार्टम

Chandauli news : सदर कोतवाली के कैली रोड़ पर एक ब्यक्ति ने अपने आप को रायफल से गोली मार कर ख़ुदकुशी कर लिया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि सुबह पत्नी से किसी बात को लेकर बहस किये उसके बाद रायफल से अपने आप को गोली मार लिया। पुलिस भी चेहरे से अलग हुए खोपड़ी को बटोर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया. वहीं रायफल भी जब्त कर ली।
सदर कोतवाली के केशवपुर गांव निवासी मनोज गोंड़ कैली रोड़ पर मकान बनाकर रहते है। सोमवार के तड़के सुबह घर में गोली चलने कि आवाज सुनाई दी। आस पास के लोग इकट्ठा हो गये। लोंगो ने देखा तो मनोज कमरे में खून से लटपथ हालत में पड़े थे। घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस पहुंच गयी. इसके बाद पत्नी ने पूरी कहानी पुलिस को बतायी. हलांकि मामले के तहकीकात में पुलिस लगी है.