एक सप्ताह बाद भी मायके से नहीं आयी तो छुट्टी लेकर पहुंचा पति, तब पता चला ब्याय फ्रेंड के साथ जुड़ गया है कनेक्शन
मुगलसराय कोतवाली में घंटो चली पंचायत

Chandauli news: बकायेदारों का बिजली कनेक्शन घूमकर काटने वाले जेई के जीवन साथी ने अपने आशिक के साथ अपना कनेक्शन जोड़ लिया। यह बात जेई पति को तब पता चला मायके गयी बीबी एक सप्ताह तक वापस नहीं आयी। अक्सर बिजली का फाल्ट ढूंढ कर बिजली आपूर्ति देने वाले अपने बीबी के कनेक्शन का पता लगाने पहुंचा तो देखा वहाँ से बाईपास सप्लाई करके कनेक्शन कहीं और जुडा है। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा जहाँ घंटो पंचायत के बाद वहीं आखिर में आधिक बिल के भुगतान वाली स्थिति हुई।

हाई ड्रील के एक जेई कि पत्नी मायके गयी थी. जहाँ एक सप्ताह व्यतीत होने के बाद पत्नी ससुराल आने को तैयार नहीं थी। पत्नी के इस ब्यवहार पर पति बिना बताये ससुराल चला गया। जहाँ पहुंचने के बाद जो स्थिरी देखा इसके बाद दोनों में तकरार तकरार हो गया। मामला इस कदर बढ़ा कि कोतवाली पुलिस तक बात पहुंच गयी। दोनों पति -पत्नी के बीच बिबाद इस कदर बढ़ गया कि जेई का कनेक्शन पुलिस को जोड़ना पड़ा।