मुगसलराय को पुनः पीछे कर आगे बढ़ सदर एसडीएम का दूसरे नंबर पर कब्जा
चकिया को नौगढ़ ने पीछे करते हुये रैकिंग में बनाया जगह

Chandauli news : नंबर माह में शिकायत कर्ताओं के समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए उनके प्रार्थना पत्र को निस्तारण कराने के मामले में सकलडीहा तहसील जिले के रैकिंग में लगातार पाँचवी बार सकलडीहा तहसील एक नंबरी होने का रिकार्ड अपने नाम करा लिया। जबकि दुसरे व तीसरे स्थान पर बने रहने के लिए पति पत्नी के बीच जंग जारी रहा। अक्टूमाहबर माह में मुगलसराय तहसील दूसरे नंबर पर था। जिसे नंबर की रैकिंग में सदर एसडीएम ने पीछे करते हुए दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जारी रखा।
हर माह आईजीआरएस की समीक्षा शासन स्तर से होती हैं। जिसमें पुरे प्रदेश के तहसील की समीक्षा होती है। ऐसे में तहसीलदार बिहीन सकलडीहा तहसील ने एसडीएम कुंदन राज कपूर के नेतृत्व में 99 अंक पाकर जिले में पहला व प्रदेश में 42 वें स्थान पर अपना कब्जा बरकार रखा। सदर तहसील एसडीएम दिव्या ओझा एसआईआर में जहाँ पुरे प्रदेश को पीछे छोड़ अव्वल रहीं। आईजीआरएस मे भी अपने पति को पीछे करते हुए 93 अंक पाकर जिले में दूसरे स्थान पर अपना जगह बनायीं। जबकि मुगलसराय तहसील अक्टूबर माह के प्रगति से पीछे हो गयी। यह तहसील तीसरे स्थान पर वहीं नौगढ़ जैसा तहसील चकियां को पीछे करते हुए चौथे स्थान पर अपना जगह बनाया।