डीआईजी मुनिराज ने बताया डेढ़ दर्जन से अधिक मामले
तश्क़रों की गोली से दरोगा व सिपाही घायल

News desk : अपराधियों के लिए काल के नाम से विख्यात आईपीसों की सूची में शामिल मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज के कड़ाई पर रामपुर की पुलिस ने गौ तश्करों से सीधे भीड़ गये। जिसका परिणाम रहा की गौ तश्कर का पुलिस ने फाइनल उपचार कर दिया।
मुठभेड़ की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी मुनिराज ने बताया की एसपी रामपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था।शुक्रवार के दिन क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के संबंध में जनपदीय पुलिस कण्ट्रोल रूम को सूचना दी गयी। जिसके बाद सूचना पर नगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना गंज क्षेत्रान्तर्गत चाकू चौराहे के पास क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना गंज पुलिस के साथ चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये, जिन्हे रुकने का इशारा किया गया तो भागने लगे। पुलिस बल द्वारा घेरने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी। जिसमें जुबैर उर्फ कालिया पुत्र फिरासत उर्फ नौरंगी निवासी घेर मर्दान खां थाना कोतवाली, रामपुर घायल हुआ तथा एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अभियुक्त जुबैर उपरोक्त को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, रामपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा जुबैर उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया। अभियुक्त जुबैर द्वारा की गयी फायरिंग में उ०नि० राहुल जादौन व आरक्षी सन्दीप कुमार घायल हुये हैं तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पहनी गयी बुलेट प्रुफ जैकेट में भी गोली लगी, घायल पुलिस कर्मियों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, रामपुर में भर्ती कराया गया है। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
डीआईजी मुनिराज ने बताया की पुलिस मुठभेड़ में मारे गये तश्कर एचएस नं0 70B जुबैर पुत्र फिरासत के उपर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। जिसमें मु0अ0सं0-493/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली जनपद रामपुर, मु0अ0सं0 – 498/17 धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना कोतवाली जनपद रामपुर, मु0अ0सं0 – 266/19 धारा 379/411 भादवि थाना पटवाई जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-98/2020 धारा 380/457 भादवि थाना मिलक जनपद रामपुर, मु0अ0सं0- 99/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना मिलक जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-100/2020 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मिलक जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-188/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना मिलक जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-150/20 धारा-3/25 ए एक्ट थाना कैमरी जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-151/20 धारा 420/468/471 भादवि थाना कैमरी जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-96/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना गंज जनपद रामपुर, मु0अ0सं0- 143/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना गंज जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-298/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना गंज जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-01/23 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना गंज जनपद रामपुर, मु0अ0सं0- 02/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27(1) ए एक्ट थाना शहजादनगर जनपद रामपुर, मु0अ0सं0-201/24 धारा 3/5ए 18 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि० व धारा 109/121(1)/61(2) बीएनएस थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, मु0अ0सं0 377/24 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि व धारा 109 बीएनएस थाना सिकरी गंज जनपद गोरखपुर,मु0अ0सं0 403/24 धारा 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि थाना मनका पुर जनपद गौण्डा, मु0अ0सं0-705/25 धारा-103 (1), 140 (1),312,109,115(2),125(5),3(5) बीएनएस
व 3/5ए/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधि० थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर में मामला दर्ज है।