न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस ने मांगा रिमांड
गोपाल के न्यायालय पेश होने पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

Chandauli news : धानापुर में राजकुमार यादव हत्या के 26 दिन बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपाल को न्यायालय के समाने पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड मांगा। गोपाल के न्यायालय पेश होने कि जानकारी के बाद विपक्ष पार्टी के लोग भी सक्रिय हो गए। सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए कई थाने कई फोर्स सीओ सदर के नेतृत्व में लगी रही।

पिछले 01 मई को राजकुमार यादव उर्फ़ मुट्ठन कई आपसी अदावत में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें पीड़ित ने गोपाल, व उनके मामा राघवेन्द्र व अभिषेक को नामित किया गया था। लेकिन यह लोग पुलिस के इकबाल को चुनौती देते रहे। पुलिस के पकड़ में नहीं आये। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गोपाल, अभिषेक, राघवेंद्र व विशाल पासी पर ₹ 25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। ईनाम घोषित होते ही आगरा की पुलिस ने गोपाल को असलहा के साथ पकड़ लिया। वहीं दो दिन बाद धानापुर पुलिस ने अभिषेक की गिफ्तारी की थी। गोपाल के आगरा में पकड़े जाए के बाद मंगलावार को पुलिस अपने साथ ले आयी। न्यालय में पेशी के दौरान सैयदराजा, सदर के अलावा क्राइम ब्राँच की टीम उपस्थित रही।