गाड़ी लेकर भाग रहे तश्करों में से एक के पैर में लगी गोली

Chandauli news : तश्करी जैसे अपराधियों के लिए एक मुसीबत भरी खबर है। क्योंकि पुलिस को ऐसे दिव्य शक्ति मिल गयी है। जो द्वापर त्रेता युग में अच्छे अच्छे राजा महराजा व योद्धाओं के पास होता था। जिसे शब्द भेदी बाण कहा जाता था। वर्तमान में यह शस्त्र पुलिस के हाथ लग गयी है। जिसके सहारे पुलिस ने एक गौ तश्कर से को बंद गाड़ी में मठभेड किया जो सीधे बदमाश के पैर में जाकर लगी। गौ तश्कर व पुलिस के बीच गुरुवार होने की बात आमने आयी।
सीओ चकिया ने बताया की अभियान के अन्तर्गत चेकिंग व रात्रि गस्त के दौरान थानाध्यक्ष इलिया को मुखबीर से सूचना मिली की एक बोलेरो पीकअप वाहन नं0- UP64BT 4656 से गोतस्कर गोवंशो को लादकर अहरौरा से बिहार की तरफ़ लेकर जा रहे है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा खझरा पहाड़ी के पास उक्त वाहन पुलिस को दिखी जिसका पीछा किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया । प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमे एक अभियुक्त जिसकी पहचान सोनू अंसारी पुत्र स्वर्गीय तस्लीम अंसारी निवासी अहरौरा थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर के के रुप में हुई जिसके बाये पैर मे गोली लग गयी। एक अभियुक्त जिसका नाम छोट्टू यादव जो भागने में सफल रहा। घायल अभियुक्त के कब्जें से एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व वाहन पर 08 राशि गोवंश बरामद किया गया, जिन्हे नजदीकी गौशाला पहुंचाया जा रहा है
