नौगढ़ के एसडीएम तहसीलदार को सदर व सदर तहसीलदार को जंगल का दिखाया रास्ता

Chandauli news : जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के सीडीओ बनने के बाद रिक्त हुए एसडीएम कि कुर्सी पर रात्रि में नये अधिकारी कि पोस्टिंग कर दिए। इसमें हाल फिलहाल में निर्वतमान जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे द्वारा चकियां से नौगढ़ भेजें गए एसडीएम दिव्या ओझा को वर्तमान जिलाधिकारी ने जंगल व पहाड़ से उतार कर मुख्यालय का एसडीएम बना दिए। उनके साथ काम कर रहे तहसीलदर अनुराग सिंह को भी सदर तहसील का तहसीलदार बना दिए।

कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त एसडीएम का कार्यभार देख रहे अलोक कुमार को दूसरी बार नौगढ़ भेजा गया है। सदर तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला को जंगल का रास्ता दिखाया गया है। कलेक्ट्रेट का कार्य देख रहे अलोक कुमार के सभी दायित्वों को अब विराग पाण्डेय देखेंगे।