थानों में फरियादियो की नहीं सुन रहे थाना प्रभारी
एसपी ने कहा मामले की कराएंगे जांच
Chandauli news : सकलडीहा पी जी कालेज के प्रोफेसर उदयशंकर झा के खिलाफ बीए प्रथम की छात्रा ने छेड़खानी की शिकायत की थी। इस मामले में छात्र नेताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी। वहीं जनपद के अन्य थानों की स्थिति यह है की यहां पीड़ितों से थाना प्रभारी ठीक ढंग से बात भी नहीं कर रहे। इन सभी मामलों को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से सकलडीहा विधायक प्रभानारायण यादव ने पीड़िता के साथ जिलाध्यक्ष को लेकर मिले। जहां विधायक ने शिकायत किया।

सकलडीहा मामले में विधायक ने गिरफ्तारी की मांग किया। जिसपर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा शिकायत के आधार पर जाँच कराकर न्यायालय में चार्च सीट दाखिल कर दिया गया है । इसके अलावा, सैदराजा,कंदवा, अलीनगर व धीना में पीड़ितों की बात न सुनने का आरोप लगाया। इसपर पुलिस अधीक्षक ने कहा जाँच कराकर कार्यवाही की जाएगी।