गौ वंश लेकर जा रही डीसीएम अलीनगर चंदौली कर गयी पार सैयदाराजा ने दौड़ाया तो उल्टा चंदौली की तरफ गाड़ी लेकर भागा तश्कर, नवही पुलिया के समीप पलटा
डीसीएम पलटने की जानकारी होते ही भागी सैयदराजा पुलिस
20 में से सात की मौत, तश्कर कूद कर जान बचाकर भागा
Chandauli news : बार्डर पर सीसीटीवी लगने के बाद ज़ब से इसकी जानकारी हुयी है की इसकी मानिटरिंग पुलिस अधीक्षक द्वारा क्या जाता है तब से थाना प्रभारीयों के पेशानी पर बल पड़ा है। क्रांइम मीटिंग में गौ तश्करों के वाहन जाने का खुलासा होने के बाद अब इन्हे धर पकड़ में तेजी दिखाने के नाम पर एक दो वाहन पकडी भी जाने लगी है।

रविवार को भी कुछ ऐसा मामला आया। ज़ब गौ वंश से भरी एक डीसीएम अलीनगर, चंदौली को पार करते हुए सैयदराजा में पहुंच गयी। जिसकी जानकारी होने के बाद गौवंश के वाहन को पुलिस रोकने के लिए ब्यवस्था करने लगी। ऐसे में गौवंश से भरी डीसीएम का चालक डिवाइड़र पार कराकर दुसरे ले में लेकर चला गया। सूत्रों की माने तो सैयदराजा पुलिस को इसकी जानकारी हो गयी। पुलिस पीछा करने लगी। जिसके बाद यह जीटी रोड़ से वाहन उतारकर नवहीं की तरफ भागने लगा। जिसकी जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दिया गया। ज़ब तक पुलिस वाहन तक पहुंचती उसके पहले ही सकरी पुलिया में से तश्कर गौवंश का वाहन पास करने लगा। जिसके कारण नवही पुलिया के समीप डीसीएम पलटी मार गयी। चालक कूद कर भाग गया। तब तक सदर कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गयी। सूत्रों की माने तो डीसीएम पलटने की जानकारी ज़ब दोनों थाना प्रभारी आपस में किये उसके बाद सैयदराजा पुलिस भाग ख़डी हुयी। नहर किनारे पलटी वाहन से ज़ब गौवंश को निकाला गया तो इसमें 7 की मृत्यु हो गयी थी।