हजारों लीटर तेल कटिंग कर हो रही काला बाजारी

Chandauli news: अभी तक ठोस पदार्थो के कटे जाने के विषय में सुने होंगे। लेकिन चन्दौली के अलीनगर व वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत आधार दर्जन स्थानों पर तेल कि कटिंग होती है। जी हाँ यह सुनने में अटपटा जरूर लग रहा लेकिन मुनाफाखोर यहाँ तेल को भी काट देते है।

हरे पर्दे कि आड़ में तेल में खेल का धंधा जोरों पर है। एस कार्य में नजदीक घुसे लोगो का कहना कि इसके एवज में 50 हजार रुपया रामनगर व अलीनगर पुलिस को दिया जाता है। टेंगरा मोड़ के पास हरे रंग के तिरपाल से गैराज के अंदर टैंकर को ढंक दिया जाता है। उसके बाद इसमें से तेल खाली किया जाता है। सूत्रों के अनुसार, ये गैंग टैंकर चालकों से मिलीभगत कर प्रति टैंकर 200 लीटर तेल चोरी करता है। जो हर दिन 10 – 15 ड्रम तेल निकलता है। जिसे बिहार भेजा जाता है। तेल कटिंग का खेल निर्वाध गति से होता रहे इसके लिए 10 लाख रुपया प्रतिमाह हेड कांस्टेबल के द्वारा लिया जाता है जो पिछले 4 वर्षों से रामनगर थाने में पदस्थ है और नेटवर्क का अहम हिस्सा बताया गया है।
अलीनगर में भी इंदिरा आवास के पास दिन बेमिसाल कार्य को अंजाम दिया जा रहा। इन दोनों जगहों से बकायदे तेल को पिकप से बिहार पहुंचाया जाता है।