सर्विलांस व स्वाट कि टीम को सरहानीय कार्य का दिए प्रमाण पत्र

Chanadauli news: शारदीय नवरात्रि के पहले क़ानून ब्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शनिवार को डीआईजी वैभव कृष्णा पुलिस लाइन सभागार में अधीनस्थों के साथ बैठक किये। जिले के क़ानून ब्यवस्था के समीक्षा में बीट पुलिसिंग से काफ़ी असंतुस्ट हुए। पुलिस अधीक्षक से उन्होंने कहा कि बीट स्तर पर मजबूत होना हैं। यह तभी होगा ज़ब सिपाही थानों कि बजाय क्षेत्र में जायेंगे। लेकिन यहां कि स्थिति मजबूत नहीं है। वहीं स्वाट व सर्विलांस के द्वारा श्रवण व गांजे कि बड़ी खेप पकड़ने से काफ़ी संतुस्ट हुए। जिसके बाद सराहनीय कार्य का प्रमाण पत्र भी स्वाट व सर्विलांस कि टीम को दिए।

उन्होने कहा कि क्राइम, संगठित अपराध, अवैध शराब, खनन एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर विशेष सतर्कता बरतने के जरूरत हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि छोटी छोटी समस्याओं को समय से न सुनने व उसे वही बड़ी रुप ले लेते हैं। इसलिए शिकायत मिलने पर तत्काल हैंडिल करना चाहिये।

नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित ‘मिशन शक्ति-05 के तहत बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण हो इसके लिए सभी थानों की एण्टीरोमियों टीम को सक्रिय कराएं। जो विद्यालयों में जाकर जागरूक करें। केवल फोटो खिंचकर कोरमपूर्ति न करें। सक्रिय वारंटियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं का पैरवी कराकर शीघ्र निस्तारण कराएं। जनता से सकारात्मक संवाद बढ़ाने पर जोर दिए। महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही कराने का निर्देश दिए। अंत में सर्विलांस टीम से प्रभारी आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, मंटू कुमार सिंह, नीरज कुमार मिश्रा,अजीत कुमार सिंह,गणेश तिवारी, मनोज, संदीप, मनीष व एसओजी से अरविंद कुमार, आनंद सिंह, राणा प्रताप सिंह, विजेंदर सिंह,रामानंद यादव व अंशु सिंह को सराहनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र दिए।