
रेल में यात्रा के लिए लेनी होगी टिकट, बिना टिकट यात्रा पर होगा जुर्माना
लखनऊ। डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब रेल यात्रा बिना टिकट के वर्दी में नही कर सकेंगे। यह आदेश सभी जनपद के एसपी व एसएसपी को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है।

रेल यात्रा के दौरान अधिकांश पुलिस कर्मी वर्दी पहनकर एसी व स्लीपर कोच में घुस के दूसरे के सीट पर अपना कब्जा इस कदर जमा लेते है। जैसे पहले से वह सीट उनके लिए सुरक्षित हो। अधिकांश यात्री वर्दी देख इसका विरोध नही करते। स्थिति तब सबसे ज्यादा उस समय खराब हो जाती है जब यात्रा के दौरान जिसकी निर्धारित सीट है वह किसी तरह मैनेज कर यात्रा करता है। जबकि उसके सीट पर यह वर्दीधारी चैन से सोकर यात्रा करते है। इसका कभी कभी विरोध करने पर उल्टे यह लोग धौंस भी दिखाते है। यहाँ तक कि मारपीट करने की घटना भी हो जाती है। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस की छवि खराब होती है।